साइबर सेल कठुआ ने 20,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद की

 




कठुआ, 13 सितंबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ दीपिका आईपीएस की देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 20,000/- की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद करके एक बार फिर साइबर अपराध से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

जनकारी के अनुसार 03 सितंबर 2024 को एक साइबर सेल कठुआ में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता शशि पाल सिंह निवासी कीडियां गंडयाल जिला कठुआ ने एक अज्ञात धोखेबाज को यूपीआई के माध्यम से अपने बैंक खाते से 20,000 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की सूचना दी थी। जांच के दौरान साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उक्त राशि पर रोक लग गई और उक्त राशि वापस कर दी गई जबकि आगे की जांच जारी है। गौरतलब हो कि साइबर सेल कठुआ ने अब तक 26,56,161/- रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया है। एसएसपी कठुआ ने एक बार फिर आम जनता से अपील की कि वे अतिरिक्त सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑनलाइन धोखाधड़ी का पता चलने पर तुरंत साइबर सेल कठुआ या राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया