सीयूजे ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
जम्मू, 4 मार्च (हि.स.)। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय ने रक्त आधान और हेमेटोलॉजी विभाग जीएमसी, जम्मू के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में 'रक्तदान शिविर' का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन कुलपति, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रोफेसर संजीव जैन ने किया।
कुलपति प्रो जैन ने कहा कि भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगभग 1.50 लाख लोगों की जान चली जाती है और उनमें से ज्यादातर अधिक खून की कमी के कारण होते हैं, इसलिए कीमती जिंदगियों को बचाने के लिए हर किसी को साल में कम से कम एक बार रक्तदान करना चाहिए।
रजिस्ट्रार प्रो.यशवंत सिंह ने शिविर का दौरा किया और नेक काम के लिए छात्रों की सराहना की। रक्तदान पंजीकरण को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।
ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन और इम्यूनो हेमेटोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रोफेसर डॉ. मीना सिद्धू, मेडिकल ऑफिसर डॉ. नीति दत्त ने जीएमसी टीम के साथ रक्तदान गतिविधियों की निगरानी की, जिसमें विभाग द्वारा ब्लड बैंक के लिए 58 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया।
सीयूजे की वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजयता पुरी ने शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य केंद्र का पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान