शहीद चंद शर्मा को सीआरपीएफ ने दी श्रद्धांजलि

 

जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पुरमंडल पंचायत के नंदक गांव में आज सीआरपीएफ के अधिकारीयों ने शहीद चंद शर्मा के घर नंदक में उनकी 34वें शहीदी दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि दी । अधिकारियों की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहीद की गौरव गाथा को लोगों से साझा किया और बताया गया कि रमेश चंद शर्मा पंजाब में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे । आज उन्हें शहीद हुए 34 वर्ष हो गए हैं।

इस मौके पर आए अधिकारियों तथा परिजनों और स्थानीय लोगों ने शहीद के फोटो पर फूल माला चढ़ा कर उन को याद किया और उन्हें सेल्यूट किया। इस मौके पर सरपंच जोगिंदर शर्मा, अमरचंद शर्मा, बौद्ध राज शर्मा तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे। इसके साथ के कार्य को करने के लिए परिजनों राशपॉल शर्मा, श्यामलाल शर्मा तथा शहीद की पत्नी गीता देवी ने सीआरपीएफ के अधिकारियों और सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का धन्यवाद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता