मां कालिका माता जी के मंदिर में माथा टेकने भीड़ उमड़ी
जम्मू,, 3 अक्टूबर (हि.स.)। रियासी में वीरवार को पहले नवरात्र के अवसर पर नगर के बीचोबीच स्थित मां कालिका माता जी के मंदिर में माथा टेकने और पूजा करने वालों की भीड़ उमड़ी। मंदिर में आने वाले लोगों में माता के प्रति काफी आस्था दिखी और लोगों ने कतारों में खड़े हो कर बारी बारी से माता के दर्शन किए। वीरवार सुबह मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही मंदिर में मां कालिका जी के दर्शन करने आने वाले लोग पहुंचना शुरू हो गए थे। दर्शन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की गई। मंदिर में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी दर्शनों के लिए पहुंचे। सभी ने कतार में खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार किया। मंदिर में माथा टेक कर माता की महिमा का गुणगान किया और पूजा की। नवरात्र में रोजाना कालिका माता मंदिर में लोग पूजा करने आते है। रियासी नगर के अलावा आस पास के गांव के लोगों में भी कालिका माता जी के प्रति काफी श्रद्धा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता