पिस्तौल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
Jan 10, 2026, 17:29 IST
जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू संभाग के सांबा जिले में पुलिस ने शनिवार को एक अपराधी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रामगढ़ के जेदरा गांव का निवासी प्रीतम सिंह उर्फ सेठी पिछले साल विजयपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज संगठित अपराध से जुड़े एक मामले में वांछित था। वह इस मामले में गिरफ्तार किया गया चौथा व्यक्ति है। इससे पहले उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से तीन पिस्तौलें बरामद की गई थीं।
प्रवक्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार किया और उसके गांव से उसके खुलासे पर एक देसी पिस्तौल बरामद की। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता