लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी करारी हार : सीएम गुप्ता

 


जम्मू, 28 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने बख्शी नगर, जम्मू में एक बैठक के दौरान कहा है कि भाजपा की लोकप्रियता ने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस को परेशान कर दिया है। कांग्रेस के नेता लोगों का विश्वास दोबारा हासिल करने के दिवास्वप्न देख रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कहती है कि आगामी लोकसभा चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा और उसका पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।

गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए ने दस साल तक देश पर शासन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने भी इतनी ही अवधि तक शासन किया। जबकि यूपीए के दस वर्षों के दौरान, जम्मू-कश्मीर में लोगों के विभिन्न वर्गों को वास्तविक अधिकारों से वंचित किया गया, उनके साथ भेदभाव किया गया, लगभग कोई विकास नहीं हुआ और गरीब, जरूरतमंद, हाशिए पर रहने वाला वर्ग दयनीय जीवन जी रहा था। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए केंद्र में सत्ता में आया और जम्मू-कश्मीर में लोगों के साथ दुख और भेदभाव के दिन खत्म हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान