जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस उतरेगी चुनाव में : सतीश शर्मा
जम्मू , 23 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व नगर निगम जम्मू के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जनता के हर एक उस मुद्दे को उठाएगी जो जनता के साथ जुड़ा हुआ है, सतीश शर्मा रविवार को आरएसएस पूरा जम्मू साउथ विधानभा क्षेत्र के दौरे पर थे, सतीश ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के चलते जम्मू कश्मीर के लोगों के जीवन में बहुत सारी कठिनाइयां इस वक्त आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा पिछले 10 वर्षों से जम्मू में राज कर रही है उस से लोग अब अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और लोगों ने अब मन बना लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वो भाजपा के उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त करवा देंगे, उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कई विधानसभा में भाजपा को पटकनी दी है, सतीश ने कहा कि भाजपा के राज में जिस तरह से लगातार पेपर लीक हो रहे है वो चिंता का विषय है।
पेपर लीक से देश के लाखों छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आज से शुरू हो रहे संसद सत्र में पेपर लीक मामले पर देश को बताना चाहिए कि आखिर क्यों, युवाओ के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा युवाओ के साथ खड़ी है और हमारे नेता राहुल गांधी जी ने भी कहा है कि वो पेपर लीक का मुद्दा संसद में उठा कर इस जेपीसी की मांग करेंगे, इस के साथ ही उन्होंने आरएसएस पूरा जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कहा कि लोक सभा चुनाव में इस विधनसभा में कांग्रेस ने भाजपा को बढ़े अंतर से हराया है , अब आने वाले चुनावों में ओर मेहनत कर इस सीट पर कांग्रेस का परचम लहराना है, इस मौके पर उनके साथ , जम्मू जिला के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह वजीर, ज्योति देवी, अर्जुन कुमार पूरन कुंडल, समेत कई नेता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान