कांग्रेस के नेताइन ने सुनी जनता की समस्याएं

 


जम्मू, 25 जून (हि.स.)। पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष यशपाल कुंडल और जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा ने मंगलवार को आरएसपुरा जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र के जिल्लो चक, ग्रेटर कैलाश, लंगर ,कुंजवानी, सैनिक कॉलोनी, समेत कई इलाकों का दौरा कर जनता को पेश ही समस्याओं को सुना ओर उन्हें शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया, इस मौके पर यश पाल कुंडल ने कहा की कार्यकर्ता तैयार रहे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सितंबर माह से पहले पहले जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाए जाने हैं और इस बार जिस तरह का जोश लोगों में दिखाई दे रहा है उसे यह साफ है कि लोग बदलाव चाहते हैं और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की बहुमत बनना तय है,उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने कई विधानसभा में बीजेपी को हराया है ओर आने वाले चुनाव में हम ओर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

वही अपने संबोधन में सतीश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हम लोगों ने लोकसभा चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, 2019 के मुकाबले हमने इस बार जम्मू और उधमपुर में अपना वोट प्रतिशत काफी बड़ी तादाद में बढ़ाया है उन्होंने कहा कि जैसे ही विधानसभा के चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग करता है हम लोग पूरी ईमानदारी से चुनाव में उतरेंगे और इस बार जनता से जुड़े हुए मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा जाएगा, उन्होंने कहा की हमे पूरी उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर की जनता भाजपा के 10 वर्ष के कुशासन से तंग आ चुकी है और इस बार जम्मू कश्मीर में वह कांग्रेस को सत्ता में लाना चाहती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसे सत्ता में आएगी तो लोगों को बिजली पानी प्रॉपटी टैक्स जैसे कई अन्य मुद्दों में राहत देगी, इस मौके पर जम्मू जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह वजीर, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव काटल, शाम लाल सरमाल, गारू राम सिंगर समेत कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान