कांग्रेस और सहयोगियों ने शवों पर राजनीति की: सांसद खटाना
जम्मू, 1 नवंबर (हि.स.)। राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने राजनीतिक लाभ के लिए अल्पसंख्यक समुदायों के निरंतर शोषण का आरोप लगाया। विभिन्न संबोधित करते हुए पोखरण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार महंत प्रतापपुरी महाराज के समर्थन में सार्वजनिक बैठकें करते हुए सांसद खटाना ने कहा, हमारे अल्पसंख्यक भाइयों के शवों पर राजनीति खेलने के लिए कुछ राजनीतिक ताकतों द्वारा जानबूझकर किए गए प्रयास को देखना वास्तव में निराशाजनक है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों के हितों की हिमायत करने का दावा करने वाले संगठन ने हमारे अल्पसंख्यक भाइयों और बहनों के नाम को माफिया और आतंकवाद जैसे घृणित शब्दों से जोड़ दिया है। इस तरह के बेबुनियाद आरोप न केवल पूरे अल्पसंख्यक समुदाय की छवि को खराब करते हैं बल्कि रूढ़िवादिता और पूर्वाग्रहों को भी बढ़ावा देते हैं जो हमारे देश की एकता और प्रगति के लिए हानिकारक हैं। पार्टी अल्पसंख्यकों सहित समाज के सभी वर्गों की ऊर्जा और क्षमता को राष्ट्र-निर्माण के महान लक्ष्य की ओर ले जाने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर मुस्लिम, कांग्रेस पार्टी के वास्तविक इरादों के बारे में तेजी से जागरूक हो गए हैं, जो उन्हें महज वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। विभाजनकारी राजनीति जिस प्रगतिशील और समावेशी भारत का निर्माण हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में करना चाहते हैं, उसमें बयानबाजी और खोखले वादों का कोई स्थान नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान