छात्रों के विकास के लिए कम्प्यूटर प्रदान किये
जम्मू, 24 जुलाई (हि.स.)। वंचित छात्रों के बीच डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल में अखनूर में भारतीय सेना की स्थानीय इकाइयों ने सरकारी हाई स्कूल, बुधवाल को सभी बाह्य उपकरणों के साथ दो कंप्यूटर प्रदान किए। समारोह में भारतीय सेना के प्रतिनिधियों के साथ गांव के हितधारक और स्कूल स्टाफ ने भाग लिया। कंप्यूटर बाह्य उपकरणों का वितरण भारतीय सेना द्वारा छात्रों के भविष्य को बढ़ावा देने और ज्ञान और अवसरों को सक्षम करने के लिए क्षितिज का विस्तार करने और क्षमता का एहसास करने के लिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की दिशा में एक और कदम है।
सरकारी हाई स्कूल, बुधवाल दूरदराज के सीमावर्ती क्षेत्रों के छात्रों के लिए आशा की किरण के रूप में कार्य करता है परन्तु यहां स्कूल में कंप्यूटर की अनुपलब्धता के कारण आधुनिक तकनीक और डिजिटल संसाधनों तक पहुंच एक चुनौती बनी हुई थी। कालीधार की तलहटी में सुरम्य परिदृश्य के बीच बसा यह स्कूल कइयों के लिए ज्ञान का केंद्र है। डिजिटल साक्षरता के महत्व को पहचानते हुए भारतीय सेना ने इस अंतर को पाटने का लक्ष्य रखा और विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में युवाओं को आवश्यक डिजिटल कौशल से सशक्त बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह