मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं

 

जम्मू, 24 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू और कश्मीर और दुनिया भर में क्रिसमस मना रहे लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

क्रिसमस को शांति प्रेम और करुणा का प्रतीक त्योहार बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यीशु मसीह की शिक्षाएं मानवता को दया क्षमा और सद्भाव के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करती रहती हैं।मुख्यमंत्री ने जम्मू और कश्मीर की समृद्ध धर्मनिरपेक्ष भावना और भाईचारे की सदियों पुरानी परंपरा पर प्रकाश डाला और लोगों से आग्रह किया कि वे इस अवसर पर वंचितों की सहायता करके त्योहार की खुशी में सभी को शामिल करें। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए शांति समृद्धि और खुशी की कामना की और अधिक सद्भाव और मेलजोल से भरे भविष्य के लिए प्रार्थना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA