28 दिसंबर से 2 जनवरी तक कश्मीर में बादल, हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना
Dec 28, 2025, 15:30 IST
जम्मू,, 28 दिसंबर (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर में 28 और 29 दिसंबर को मौसम आंशिक से सामान्य तौर पर बादलों से घिरा रहने का अनुमान है। 30 दिसंबर को अधिकांश क्षेत्रों में आसमान सामान्य रूप से बादलों से ढका रहेगा तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जबकि उत्तर और मध्य कश्मीर के मध्य एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी भी हो सकती है।
2 जनवरी को भी मौसम आंशिक से सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की गतिविधि होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता