मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन हाई स्कूल सूम्ब में महात्मा गांधी जयंती पर सफाई अभियान और रैली का आयोजन

 

जम्मू,, 2 अक्टूबर (हि.स.)। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ सूम्ब के विद्यार्थियों और स्टाफ द्वारा स्कूल परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर न केवल स्कूल को स्वच्छ बनाया बल्कि महात्मा गांधी के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक रैली का भी आयोजन किया।

रैली के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘गांधी के रास्ते पर चलो, स्वच्छ भारत का सपना साकार करो जैसे नारों के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस रैली में स्थानीय पुलिस चौकी के ऑफिसर मनोहर लाल ने भी सहभागिता की और उपस्थित जनसमूह को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ सुंब के प्रिंसिपल श्री नरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के जीवन, उनके आदर्शों, और स्वच्छता के प्रति उनके दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में स्वच्छता को महत्वपूर्ण स्थान दिया और हमें भी उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए अपने घर, स्कूल, और समाज को स्वच्छ रखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।

इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सफाई से संबंधित पोस्टर भी बनाए और रैली में भाग लेते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर स्वच्छता का संदेश फैलाया। यह आयोजन बच्चों के भीतर स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने और महात्मा गांधी के विचारों को सजीव रखने का एक सराहनीय प्रयास था।

स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता