गुलमर्ग में स्वच्छता-सह-जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाई

 


जम्मू, 27 जुलाई (हि.स.)। उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर ने बड़े पैमाने पर स्वच्छता-सह-जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाई। यह अभियान गुलमर्ग विकास प्राधिकरण द्वारा रोटरी क्लब कश्मीर के सहयोग से आयोजित किया गया। अधिकारियों, स्वयंसेवकों और स्कूली बच्चों की बड़ी सभा को संबोधित करते हुए, सलाहकार भटनागर ने प्राकृतिक सुंदरता और उसके वातावरण के संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य न केवल स्वच्छता होना चाहिए बल्कि अपने पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना भी होना चाहिए।

अभियान को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रतिभागियों के साथ बातचीत करते हुए सलाहकार भटनागर ने गुलमर्ग को प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त सुनिश्चित करने के लिए सभी के सामूहिक और सहयोगात्मक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें प्लास्टिक मुक्त वातावरण सुनिश्चित करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित करने और भावी पीढि़यों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में मदद मिलेगी।

उन्होंने इस प्रयास में नागरिक समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला और इस विष्व प्रसिद्ध गंतव्य को प्लास्टिक और पॉलिथीन से मुक्त बनाने के प्रयासों और प्रतिबद्धता के लिए जीडीए और अन्य संगठनों की भूमिका की सराहना की। सीईओ जीडीए, वसीम राजा ने स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करने के लिए सलाहकार का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें कूड़े मुक्त और प्लास्टिक मुक्त गुलमर्ग सुनिश्चित करने के लिए जीडीए और गुलमर्ग नगर पालिका द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। उन्होंने सलाहकार को आष्वासन दिया कि आने वाले दिनों में इस प्रयास की दिशा में और भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।

सफाई अभियान गुलमर्ग क्लब से शुरू हुआ और बच्चों के पार्क में समाप्त हुआ जहां रोटरी क्लब द्वारा पार्क के लिए कुछ कूड़ेदान भी दान किए गए। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका गुलमर्ग, एडी पर्यटन गुलमर्ग, एसएचओ गुलमर्ग और अन्य अधिकारियों और सेवा प्रदाताओं ने भी भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह