नागरिक सुरक्षा जम्मू ने एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

 


जम्मू, 18 नवंबर (हि.स.)। इंद्रा गांधी गॉवर्मेँट डेंटल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल अम्फाला, जम्मू में एक दिवसीय जागरूकता-सह-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। डिप्टी एसपी अनीता पवार, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस, जम्मू की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें फैकल्टी, पैरा मेडिकल स्टाफ, पैरा डेंटल स्टाफ तथा अस्पताल के स्वच्छता कर्मचारियों ने उक्त जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, सीपीआर और अन्य तात्कालिक आपातकालीन बचाव विधियों के बारे में जानकारी दी गई। नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा उपरोक्त विषयों पर एक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं और प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदा के दौरान निवारक उपायों के संबंध में स्टाफ सदस्यों को जागरूक करना था।

इस अवसर पर डिप्टी एसपी अनीता पवार ने आपदा प्रबंधन के विषयों पर व्याख्यान दिया और नागरिक सुरक्षा संगठन की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. राकेश कृष्ण गुप्ता, प्रिंसिपल और डीन, इंद्रा गांधी गॉवर्मेँट डेंटल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल अम्फाला, जम्मू ने आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूकता में नागरिक सुरक्षा की भूमिका की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान