चुघ ने खुर्शीद को अराजकतावादी विचार फैलाने से आगाह किया
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित अन्य को देश में अराजकतावादी विचार फैलाने से आगाह किया है। सलमान खुर्शीद के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि बांग्लादेश जैसी उथल-पुथल हमारे देश में भी हो सकती है चुघ ने कहा कि यह शर्मनाक और निंदनीय है जब कांग्रेस के नेता देश को पटरी से उतारने की बात करने लगते हैं।
यह देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की उनकी हताशा को दर्शाता है। चुघ ने मांग की कि अब समय आ गया है कि गांधी परिवार की चीनी अधिकारियों के साथ गुप्त समझ और पाकिस्तान आईएसआई के साथ गुप्त संबंधों का खुलासा किया जाए। चुघ ने कहा कि मोदी सरकार देश में शांति भंग करने की सभी नापाक साजिशों को विफल करेगी और सलमान खुर्शीद जैसे लोगों के लिए यह सबक होना चाहिए कि वे समाज में विघटनकारी विचार फैलाने से बचें।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह