मुफ़्तियों-अब्दुल्लाओं को सीमा पार की ताकतों के हाथों में खेलना बंद करना चाहिए: चुघ

 


जम्मू, 18 मार्च (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सोमवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपने तुच्छ राजनीतिक कारणों से लोगों के बीच विभाजनकारी एजेंडा फैलाने के खिलाफ चेतावनी दी। चुघ ने महबूबा पर जम्मू-कश्मीर में भारत विरोधी बातें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि गांधी परिवार के साथ मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार को भी एहसास हो कि जम्मू-कश्मीर के लोग केंद्र शासित प्रदेश में भाई-भतीजावाद और पारिवारिक शासन को स्वीकार नहीं करेंगे।

चुघ ने कहा कि पुलवामा मुद्दे को ऐसे समय में उठाना जब जम्मू-कश्मीर विकास और प्रगति के एक नए युग की ओर बढ़ रहा था, केवल मुफ्ती परिवार में हताशा का संकेत देता है। उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि वोट हासिल करने के लिए महबूबा जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर अशांति और हिंसा की स्थिति पैदा करने के लिए सीमा पार अपने आकाओं की मदद लेने की कोशिश कर रही हैं। चुघ ने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शांति और सौहार्द की नई इबारत लिखी है, उससे इस बात के पूरे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले चुनाव में अब्दुल्ला और मुफ्ती ही धूल चाटेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान