मुख्यमंत्री उमर ने अपने स्वर्गीय दादा और जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को उनकी 120वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

 


श्रीनगर, 05 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने स्वर्गीय दादा और जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला को उनकी 120वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शेर-ए-कश्मीर के नाम से मशहूर पूर्व मुख्यमंत्री बेज़ुबानों की आवाज़ थे और जम्मू-कश्मीर की पूरी पीढ़ी के लिए उम्मीद थे। उन्होंने कहा कि शेर-ए-कश्मीर की विरासत जम्मू-कश्मीर के लोगों की तरक्की और गर्व में ज़िंदा है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह