मुख्यमंत्री उमर ने एयरलाइन में चल रही दिक्कतों और लोक भवन से ज़रूरी फ़ैसलों में देरी पर जताई चिंता

 


जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)। जेकेएएस के हज़ारों उम्मीदवारों में बढ़ती चिंता के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एयरलाइन में चल रही दिक्कतों और लोक भवन से ज़रूरी फ़ैसलों में देरी पर चिंता जताई है।

यात्रा के रास्ते बंद होने और उम्र में छूट की मंज़ूरी अभी भी अनिश्चित होने के कारण उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें अपनी ज़िंदगी के सबसे ज़रूरी एग्ज़ाम से ठीक पहले ऐसे हालातों से जूझना पड़ रहा है जो उनके नियंत्रण से बहुत दूर हैं।

एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एयरलाइन से जुड़ी मौजूदा दिक्कतों की वजह से यात्रा में हो रही गंभीर दिक्कतों पर गहरी चिंता जताई है।उन्होंने कहा कि उम्र में छूट को मंज़ूरी देने में लोक भवन की देरी से स्थिति और भी मुश्किल हो गई है, यह एक ऐसा नियम है जो पिछले सालों में कई बार दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन से उम्मीदवारों के सामने आ रहे पहले कभी न हुए तनाव का संज्ञान लेने और सभी के लिए निष्पक्षता और समान अवसर के हित में जेकेएएस प्रीलिम्स एग्ज़ाम को टालने पर विचार करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह