बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रमुख विभागों के साथ किया परामर्श
जम्मू, 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होने वाला है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को यहां प्रमुख विभागों के साथ बजट पूर्व परामर्श शुरू किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल्ला ने विभागीय प्राथमिकताओं की समीक्षा की, जनता की जरूरतों का आकलन किया और केंद्र शासित प्रदेश के समग्र विकास लक्ष्यों के साथ प्रस्तावों को संरेखित करने के महत्व पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने जन-केंद्रित पहलों, कुशल सेवा वितरण और समावेशी विकास पर बल दिया ताकि सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।
वित्त मंत्रालय का प्रभार भी संभाल रहे अब्दुल्ला ने विद्युत विकास, आवास एवं शहरी विकास, वित्त, राजस्व, सामान्य प्रशासन, विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य, पर्यटन, सूचना एवं सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठकों में मुख्य सचिव अटल दुल्लू, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज गुप्ता, पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष चंद्र वर्मा, विद्युत विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शैलेंद्र कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव संतोष डी वैद्य, आवास एवं शहरी विकास, सामान्य प्रशासन, सूचना, राजस्व, सूचना प्रौद्योगिकी और विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य विभागों के प्रशासनिक सचिवों के अलावा वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि 21 और 22 जनवरी को 15 अन्य महत्वपूर्ण विभागों के साथ परामर्श प्रक्रिया जारी रहेगी। अब्दुल्ला 6 फरवरी को विधानसभा में 2026-27 का बजट पेश करेंगे। यह मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया जाने वाला दूसरा बजट होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता