मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर अनेखा देवी को ब्लाइंड्स के पहले टी20 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए किया सम्मानित
जम्मू, 3 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बुधवार को क्रिकेटर अनेखा देवी को ब्लाइंड्स के पहले टी20 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया, जिसमें भारत जीता था।
उन्होंने उनके पक्के इरादे की तारीफ़ की और कहा कि उनकी यह कामयाबी जम्मू और कश्मीर और देश के लिए गर्व की बात है। अनेखा देवी के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को युवा राजपूत सभा समेत कई संगठनों ने उनका शानदार स्वागत किया।
कठुआ जिले के दूर-दराज के गांव मछेड़ी (बजोही) के दिहाड़ी मजदूर बचितर सिंह की बेटी बीस साल की अनेखा देवी ने पहले महिला टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप फॉर द ब्लाइंड 2025 में भारत को रिप्रेजेंट किया। भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराकर खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
भारत ने अपने कैंपेन की शुरुआत श्रीलंका को हराकर की जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 57 रन से हराया, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 293 रन के टारगेट का पीछा नहीं कर पाई।
इसके बाद भारत ने सिर्फ 10.2 ओवर में 136 रन का पीछा करते हुए अपने कट्टर दुश्मन पाकिस्तान को हराया। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया और फिर फाइनल में नेपाल पर शानदार जीत के साथ ट्रॉफी अपने नाम की।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता