चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक को याद किया
जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविन्द्र रैना के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। रैना ने चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने मां भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है।
उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक उन महान नेताओं में से थे जिन्होंने सशस्त्र और निहत्थे दोनों ही तरीकों से ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी थी। उन्होंने कहा कि हमें इन महान हस्तियों द्वारा दिए गए बलिदानों को याद रखना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए तथा अपनी युवा पीढ़ी को उनके विचारों और आचार-विचारों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि भारत शाश्वतता के महान विचारों पर बना है जहां व्यक्ति राष्ट्र, समाज और प्रकृति के प्रति ऋणी महसूस करता है। उन्होंने कहा कि बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य की उपाधि भी दी गई थी, जिसका अर्थ है लोगों द्वारा नेता के रूप में स्वीकार किया जाना। उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रशेखर आजाद अपनी संगठनात्मक क्षमताओं के लिए जाने जाते थे और भारत के लिए पूर्ण स्वतंत्रता चाहते थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह