विजयपुर से चंद्रप्रकाश गंगा ने नामांकन पत्र दाखिल किया
Sep 11, 2024, 19:59 IST
जम्मू, 11 सितंबर (हि.स.)। सांबा जिले की विजयपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश गंगा ने ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और सांसद जुगल किशोर भी मौजूद रह गंगा ने नामांकन भरने के बाद विशाल जनसमूह और कार्यकर्ताओं को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि मतदान के दिन तक यह भावना बढ़ती रहेगी और भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा