मुख्य शिक्षा अधिकारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

 


कठुआ, 08 अगस्त (हि.स.)। मुख्य शिक्षा अधिकारी कठुआ मंगत राम शर्मा ने पारलीवंड स्कूल के हेडमास्टर अनिल कुमार और स्टाफ सदस्यों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा और शुचिता संग्राम के तहत “एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ शहीदों के नाम“ के तहत पौधे लगाए और सभी शिक्षण समुदाय और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

जिले में स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ शिक्षण समुदाय और छात्रों ने वृक्षारोपण अभियान चलाया। जिसमें हरित और स्वच्छ वातावरण के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने भाषण में सभी नागरिकों, संगठनों और हितधारकों से स्वच्छता पखवाड़ा में सक्रिय रूप से भाग लेने और कठुआ को स्वच्छता और स्थिरता का एक मॉडल बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रासंगिक रूप से स्वच्छता पखवाड़ा भारत सरकार की एक पाक्षिक पहल है जिसका उद्देश्य पूरे देश में स्वच्छता को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह