सीबीआई ने पटवारी, चौकीदार को 15000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

 

श्रीनगर, 16 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने अनंतनाग के कोकरनाग स्थित हलका सोफा शाली के निवासी एक पटवारी और एक चौकीदार को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। अधिकारी ने बताया, “सीबीआई ने 15.01.2026 को आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि आरोपी सरकारी कर्मचारी ने शिकायतकर्ता की जमीन के सीमांकन के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी|” उन्होंने आगे कहा, “सीबीआई ने 15.01.2026 को जाल बिछाकर आरोपी पटवारी और दलाल चौकीदार को रंगे हाथों पकड़ा। उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह