सैनिक स्कूल नगरोटा के कैडेट्स ने अंतर जिला अंडर-17 एथलेटिक्स में बिखेरा जलवा
जम्मू, 19 अक्टूबर (हि.स.)।युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा कश्मीर के कुपवाड़ा में आयोजित अंतर जिला/डिवीजन अंडर-17 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सैनिक स्कूल नगरोटा के कैडेट्स ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए जम्मू जिले को गौरवान्वित किया। 3000 मीटर की दौड़ में जम्मू का प्रतिनिधित्व करने वाले कैडेट राघव चिब और ट्रिपल जंप स्पर्धा में भाग लेने वाली कैडेट कृति शर्मा ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए।
दोनों कैडेट्स ने अपनी एथलेटिक यात्रा के दौरान लगातार असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सितंबर 2024 में जम्मू विश्वविद्यालय और रियासी में आयोजित क्षेत्रीय, संभागीय और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद वे कुपवाड़ा में चुनौती के लिए अच्छी तरह से तैयार थे। सैनिक स्कूल नगरोटा के प्रिंसिपल कैप्टन (आईएन) शिबू देवासिया ने उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके खेल कौशल की प्रशंसा की और आगामी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 की तैयारी में अपनी कड़ी मेहनत जारी रखने का आग्रह किया। इसी बीच स्कूल समुदाय ने उनकी जीत का गर्व के साथ जश्न मनाया और एथलीटों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
एसएस1
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा