बजट विकास के नए युग की शुरुआत करेगा : चुघ
जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को वार्षिक बजट को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में एक नए अध्याय की शुरुआत बताया। एक बयान में उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा और मजबूती लाना है। बजट में बुनियादी ढांचे के विकास पर मुख्य ध्यान दिया गया है जो विकसित भारत का मुख्य कारण होगा।
उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया गया है। यह व्यय आधारित बजट है जो नई पीढ़ी के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। बजट में वेतनभोगी वर्ग को लाभ दिया गया है। मानक कटौती में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। साथ ही नई कर व्यवस्था में कर स्लैब में बदलाव किया गया है। जिससे आम जनता को अपने कर भुगतान को कम करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई कदम उठाने की पेशकश की है जिससे मुकदमेबाजी कम करने में मदद मिलेगी। जिससे आम करदाताओं को काफी राहत मिलेगी। चुघ ने कहा कि यह दूरदर्शी बजट समाज के सभी वर्गों की मदद करेगा और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे भारत विश्व में अग्रणी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह