बडगाम पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार, प्रतिबंधित पदार्थ बरामद

 

श्रीनगर, 1 जनवरी (हि.स.)। मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे को रोकने के लिए लगातार प्रयास करते हुए बडगाम पुलिस ने दो मादक पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं।

बयान के अनुसार बडगाम पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित करिपोरा गांव में गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। पुलिस को देखते ही वे भागने की कोशिश करने लगे लेकिन उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया। उनकी पहचान बडगाम के ओमपोरा निवासी गुलाम कादिर भट के पुत्र जहूर अहमद भट और बडगाम के मोहनपोरा निवासी गुलाम मोहम्मद गोजरी के पुत्र आमिर अहमद गोजरी के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 47.38 ग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। तदनुसार बडगाम पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 347/2025 के तहत संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने समाज से मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है और आम जनता से मादक पदार्थों की तस्करी या अवैध व्यापार से संबंधित किसी भी जानकारी को पुलिस के साथ साझा करने का आग्रह किया है। बयान में कहा गया है कि समाज को नशामुक्त बनाने में जन सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता