उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बीएसएफ जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली
Oct 13, 2024, 12:35 IST
श्रीनगर, 13 अक्टूबर हि.स.। कश्मीर के हंदवाड़ा जिला में पुलिस लाइन्स (डीपीएल) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने रविवार को अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि बीएसएफ जवान को उसके सहकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया जिसके बाद उसे जिला अस्पताल हंदवाड़ा ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
यह जवान जिसकी पहचान अभी गुप्त रखी गई है 127 बटालियन का हिस्सा है।
पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।
सूत्रो
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता