ब्रिक्स पदक विजेता सूर्य भानु प्रताप को सम्मानित किया
जम्मू, 3 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने भाजपा मुख्यालय त्रिकुटा नगर, जम्मू में सूर्य भानु प्रताप सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने रूस में जून में आयोजित ब्रिक्स खेलों में रजत पदक जीतकर जम्मू-कश्मीर का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सत शर्मा, पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा, डीडीसी प्रोफेसर घारू राम भगत, पूर्व एमएलसी गिरधारी लाल रैना और जेएमसी के पूर्व अध्यक्ष जीत अंगराल भी मौजूद थे।
रैना ने पदक विजेता को सम्मानित करते हुए राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वुशु खिलाड़ी होने के नाते उनकी सफलता लाखों युवाओं को सक्रिय खेलों को अपनाने और फिट रहने और आगे की जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए निरंतर प्रेरणा का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी इस उपलब्धि से उनके सभी करीबी और प्रियजनों के चेहरे पर खुशी है और उन्होंने इसके लिए उनके माता-पिता को भी बधाई दी, साथ ही खिलाड़ी के रूप में उनके उज्ज्वल और सफल करियर और आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
सूर्य भानु प्रताप सिंह ने भाजपा अध्यक्ष और अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिखाए गए इस सम्मान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में खेलों में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान