सांबा में मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए बॉर्डर मैराथन का आयोजन

 


जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़ सेक्टर में सीमावर्ती गांव डाब से बाबा चमलियाल तीर्थ तक आयोजित बॉर्डर मैराथन में छात्रों, शिक्षकों, बीएसएफ कर्मियों, जेके पुलिस कर्मियों, जिला अधिकारियों और स्थानीय निवासियों सहित लगभग 1,500 लोगों ने भाग लिया। जिला चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार के साथ मिलकर चल रहे व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी अभियान के तहत भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व किया। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक कार्तिक मणिकम एम. की उपस्थिति में, मैराथन को सरकारी मिडिल स्कूल डाग से रामगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बाबा चमलियाल तीर्थ तक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सुंदर और प्रतीकात्मक मार्ग ने जनता के बीच चुनावी जागरूकता को बढ़ावा देते हुए नागरिक और रक्षा कर्मियों के बीच क्षेत्र के सद्भाव का जश्न मनाया।

मैराथन के अंत में तीन विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर परवीन कुमार, एसपीओ, पुलिस पोस्ट राजपुरा रहे, जबकि जीएचएसएस नंदपुर के विनय कुमार प्रथम रनर अप रहे और जीएचएसएस अरविंद घोष विजयपुर के सुमित सिंह दूसरे रनर अप रहे।

यह आयोजन खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदाता भागीदारी को अधिकतम करने के जिले के प्रयासों को आगे बढ़ाने में एक बड़ी सफलता थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा