5 नवंबर से लापता महिला का शव बारामूला के क्रेरी में मिला
बारामूला, 02 जनवरी (हि.स.)। बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में शुक्रवार को एक महिला मृत पाई गई जो लगभग दो महीने से अपने घर से लापता थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान क्रेरी निवासी अतिका बेगम के रूप में हुई है जो 5 नवंबर 2025 से लापता थीं। उनके परिवार ने उसी दिन क्रेरी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आगे बताया कि शव को सबसे पहले स्थानीय निवासियों ने सुबह-सुबह देखा। शव देखते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तुरंत एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और शव को कब्जे में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया कि शव को चिकित्सा और कानूनी कार्यवाही के लिए पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है।
उन्होंने कहा मृत्यु के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है। हर संभव कोण से जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA