जम्मू-कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन

 


जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जम्मू और कश्मीर प्रदेश युवा कांग्रेस ने संभाग के हर जिला में कई रक्तदान शिविर लगाए गए। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश भारत के नेतृत्व में, यह कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके पर समाज के कल्याण के लिए युवाओं की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए, कुल 185 यूनिट रक्त का उदारतापूर्वक दान किया गया।

अध्यक्ष आकाश भारत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी भारत की लौह महिला थीं, एक ऐसी नेता जिन्होंने हमारे देश की प्रगति और एकता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके मजबूत नेतृत्व और अटूट संकल्प ने हमारे देश के इतिहास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह उनके दृढ़ निर्णय के तहत था कि 1971 में पाकिस्तान का विभाजन हो गया, जिससे शत्रुता के युग का अंत हो गया। इंदिरा गांधी के आदर्श और नीतियां हमें प्रेरित करती रहती हैं और हम अपने समाज की भलाई के लिए उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान