मुख्य हजूरी बाग रोड की ब्लैक टॉपिंग का काम शुरू

 




जम्मू, 13 जून (हि.स.)। मंगलवार को बोहड़ी बोहरी चौक के विस्तारीकरण के बाद हजूरी बाग मुख्य मार्ग की ब्लैक टॉपिंग का कार्य शुरू दिया गया। कार्य की शुरुआत करते हुए वार्ड 41 काउंसलर संजय बडू ने कहा कि पिछले 9 वर्षों के दौरान, भारत के निवासियों ने एक स्वर्ण युग देखा है; एक युग जो भारत के अभूतपूर्व विकास और पुनरुत्थान के नेतृत्व में है। उन्होंने कहा कि जहां भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी के अभी 75 वर्ष पूरे किए हैं, अब समय आ गया है कि भारत को और मजबूत करने के लिए अमृतकाल के इन 25 वर्षों में अपनी ऊर्जा का योगदान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि हजूरी बाग रोड की ब्लैक टॉपिंग शुरू करते हुए बताया कि मुख्य बोहड़ी चौक पर कुछ पेड़ों को काटने और पुराने बिजली और बीएसएनएल के खंभों को स्थानांतरित करने, हजूरी बाग रोड के उन्नयन और चौड़ीकरण की आवश्यकता के कारण इस काम में देरी हुई है। अब इन सभी कार्यों के पूरा होने के बाद आज लोक निर्माण विभाग द्वारा 47 लाख रुपये की अनुमानित लागत से इस सड़क पर ब्लैक टॉपिंग शुरू कर दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान