सवाल पूछने पर भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा पर किया हमला, प्रदेशभर में कड़ी निंदा
कठुआ 23 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार को कठुआ के कालीबाड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ हो रहे एक धरने प्रदर्शन के दौरान पत्रकार द्वारा सवाल पूछने पर भाजपा के कुछ युवा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया जिन्हें उपचार के लिए जीएमसी कठुआ पहुंचाया गया जहंा पर उनका उपचार जारी है।
घटना कठुआ के कालीबड़ी की है, जहां घाटी के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले के विरोध में भाजपा विधायक डाॅ भारत भूषण, रामगढ़ विधायक डाॅ दविंद्र कुमार मनयाल, विधायक राजीव जसरोटिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कालीबाड़ी में पाकिस्तान का पुतला जला रहे थे। उस दौरान पत्रकार राकेश शर्मा विधायक मनयाल से सवाल पूछे जो भाजपा कार्यकर्ताओं को रास नहीं आए और उन्होंने पत्रकारों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पत्रकारों ने उनका बहिष्कार कर दिया जिसके बाद दैनिक जागरण के पत्रकार राकेश शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ कालीबाड़ी में स्थित पैसेंजर शेड के पास खड़े हो गए। तभी भाजपा के कुछ युवा नेता गुंडागर्दी पर उतर आए और उन्होंने पत्रकार राकेश शर्मा पर हल्ला बोल दिया और उन्हें लातघुसों से पीटा। हालांकि राकेश शर्मा वहां से अपनी जान बचाते हुए भागे लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता उनके पीछे-पीछे उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगे। जिसके बाद मौके पर खड़ी कठुआ पुलिस ने बीच बचाव किया और पत्रकार राकेश शर्मा को डीएसपी कठुआ ने अपनी गाड़ी में बिठाकर उन्हें उपचार के लिए जीएमसी कठुआ ले गए जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं इस घटना पर कांगेस कठुआ इकाई ने कड़ा विरोध किया है और उसे भाजपा का गुंडाराज बताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश शर्मा ने पत्रकार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया