जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार भाजपा ही बनाएगी: रैना
जम्मू, 22 जुलाई (हि.स.)। भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने हीरानगर में पार्टी के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार भाजपा ही बनाएगी। कठुआ जिले के हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के कुंडे चक में आयोजित किसान सम्मेलन में रैना के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह मुख्य वक्ता थे। हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में प्रदर्शन करने में विफल रहे नेताओं पर कटाक्ष करते हुए रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के निवासी मोदी सरकार की नीतियों को स्वीकार करते हैं और भाजपा के पक्ष में एकजुट हैं।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने आगामी चुनावों में भाजपा को समर्थन देने के अपने इरादे पूरी तरह से स्पष्ट कर दिए हैं और भाजपा ही जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाएगी। पिछले 10 वर्षों के दौरान मोदी सरकार ने जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचकर उन्हें एनसी, पीडीपी और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण उपेक्षित और उत्पीड़ित स्थिति से उबारने में मदद की है। लोगों को अब इन पार्टियों पर भरोसा नहीं है और पिछले चुनावों में राज्य के 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों को हराकर इन पार्टियों की परिवारवादी राजनीति को नकार दिया है।
इसी बीच डॉ. निर्मल सिंह ने लोगों के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए भाजपा सांसद द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और परियोजनाओं पर बात की। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह