भाजपा देश भर में वीर बाल दिवस मनाएगी: चुघ
जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने वीरवार को कहा कि भाजपा दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के दो पुत्रों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में 26 दिसंबर को देश भर में वीर बाल दिवस के रूप में मनाएगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे देश में गुरु साहिब के दोनों पुत्रों को श्रद्धांजलि देने के लिए मंडल स्तर पर विशेष बैठकें करेगी। इसके अलावा, पार्टी दोनों साहबजादों के बलिदान पर विचार-विमर्श करने के लिए प्रभात फेरी और सेमिनार आयोजित करेगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में दोनों साहिबजादे के सम्मान में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया था।
चुघ ने याद किया कि कैसे प्रधानमंत्री विभिन्न कदम उठाकर सिखों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर रहे हैं, जिसमें करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए गलियारा खोलने की पहल और 1984 के सिख विरोधी दंगों को अंजाम देने वालों को सजा सुनिश्चित करना शामिल है। चुघ ने कहा, पूरा देश गुरु गोबिंद सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा क्योंकि हम सभी गुरु साहिब और उनके पुत्रों के बलिदान के ऋणी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान