भाजपा अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अब्दुल्ला समेत तीन परिवारों को निशाना बना रही है - उमर अब्दुल्ला
श्रीनगर, 19 सितंबर (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि भाजपा अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अब्दुल्ला समेत तीन परिवारों को निशाना बना रही है।
श्रीनगर में मीडिया के सामने उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में तीन परिवारों को निशाना बनाया है क्योंकि उनके पास लोगों को दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। उमर ने कहा कि हम भाजपा से और कुछ उम्मीद नहीं कर सकते हैं। पार्टी ने पिछले छह साल यहां बर्बाद कर दिए हैं। जम्मू में उग्रवाद फिर से पनप रहा है लेकिन भाजपा तीन परिवारों को निशाना बनाने में व्यस्त है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कभी किसी सवाल का जवाब नहीं दिया लेकिन हम छिपते नहीं हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता