भाजपा प्रदेश महासचिव ने सुंदरबनी-कालाकोट विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक बैठकें कीं

 


जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। सुंदरबनी विधानसभा क्षेत्र के कालाकोट के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर अथक परिश्रम करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जम्मू-कश्मीर में कमल खिले और हर नागरिक के लिए प्रगति और समृद्धि आए।

विबोध ने सुंदरबनी-कालाकोट विधानसभा क्षेत्र के हर मतदान केंद्र तक पार्टी की पहुंच बढ़ाने के लिए व्यापक आउटरीच कार्यक्रमों की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के लिए राजदूत के रूप में कार्य करने और अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से नियमित रूप से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने इन योजनाओं के लाभार्थियों से प्रभावी ढंग से जुड़ने और उन्हें सरकार के भविष्य के कार्यक्रमों से जोड़ने के महत्व को भी रेखांकित किया।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से त्रिदेव सम्मेलन, मतदान केंद्र सम्मेलन, मोर्चा सम्मेलन, नए मतदाता पंजीकरण जैसे संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए खुद को समर्पित करने का आग्रह किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पार्टी जमीनी स्तर पर मजबूत हो। विबोध ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस की भी आलोचना की और उन्हें वैचारिक रूप से दिवालिया करार दिया और केवल भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और पक्षपात से प्रेरित बताया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के नौशेरा, सुंदरबनी-कालाकोट विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी संजय बडू ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पता चलता है कि लोगों ने स्थिरता और निरंतरता के लिए मतदान किया था और इसलिए एनडीए लगातार तीसरी बार सत्ता में आई। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी भाजपा और उसके विकास एजेंडे को वोट देंगे और एनसी, पीडीपी और कांग्रेस जैसे वंशवादी राजनीतिक दलों को खारिज करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह