भाजपा ने बक्शी नगर में शुरू किया माइक्रो डोनेशन अभियान
जम्मू, 12 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को भाजपा के राज्य महासचिव अशोक कौल ने बख्शी नगर, जम्मू में आयोजित एक समारोह में पार्टी के लिए विशेष सूक्ष्म दान अभियान शुरू किया। उनके साथ पूर्व मंत्री सत शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र संयोजक चंद्र मोहन गुप्ता, राज्य महासचिव और पूर्व मंत्री, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, पूर्व विधायक बलवंत मनकोटिया और अन्य नेता मौजूद रहे।
कौल ने अभियान के बारे में बोलते हुए कहा कि पार्टी देश के अन्य हिस्सों की तरह, यूटी भर से अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और सदस्यों से दान स्वीकार करने के लिए सूक्ष्म दान अभियान शुरू कर रही है। नमो ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति कैशलेस ट्रांजेक्शन के जरिए पांच, दस, बीस, पचास, सौ, पांच सौ, एक हजार और दो हजार रुपये का दान कर सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी में लाखों सदस्यों के अलावा लाखों कार्यकर्ता और समर्थक हैं और उन सभी को पार्टी के लिए दान देने के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस कार्य के लिए तैयार रहने और लोगों को सूक्ष्म दान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान