आस्था संबंधी टिप्पणी पर भाजपा ने उमर अब्दुल्ला की आलोचना की

 

जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया ने सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पर तीखा जवाबी हमला करते हुए उन पर आस्था, कल्याणकारी योजनाओं और योग्यता-आधारित शासन का मजाक उड़ाने और अपनी राजनीतिक विरासत को आसानी से भूलने का आरोप लगाया। डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया, जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया सह-संयोजक संजय बख्शी के साथ पार्टी मुख्यालय त्रिकुटा नगर जम्मू मेंi एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया ने पूर्व मुख्यमंत्री की चयनात्मक स्मृति पर सवाल उठाते हुए उमर अब्दुल्ला की जी राम जी वाली टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। क्या उमर अब्दुल्ला भूल गए हैं कि उनके अपने पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कई मौकों पर सार्वजनिक रूप से श्री राम भजन गाए हैं।

जसरोटिया ने इस बात पर जोर देते हुए पूछा कि आस्था और भक्ति का राजनीतिकरण नहीं किया जा सकता या चुनिंदा तरीके से उपहास नहीं किया जा सकता। उन्होंने सीएम को यह भी याद दिलाया कि पूर्वजों के नाम के साथ पवित्र शब्द राम का प्रयोग किया जा रहा है जो अनादि काल से चला आ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी श्री राम के अस्तित्व को नकारने के बाद अब अपना अस्तित्व तलाश रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता