विपक्षी दलों के झूठे प्रचार का मुकाबला करेगी भाजपा की मिडिया टीम

 


जम्मू, 22 मार्च (हि.स.)। जम्मू-रियासी संसदीय क्षेत्र के लिए गठित भाजपा के मीडिया सेल के कामकाज की समीक्षा के लिए मीडिया टीम ने शुक्रवार को बख्शी नगर कार्यालय में बैठक की। बैठक में मीडिया टीम प्रभारी जीएल रैना, सह-प्रभारी बलबीर राम रतन और जोरावर सिंह जम्वाल उपस्थित थे। बैठक में संसदीय क्षेत्र संयोजक एवं पूर्व मेयर चंद्रमोहन गुप्ता और प्रवासी कार्यकर्ताओं के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अनिल रकवाल भी मौजूद रहे।

यहां कहा गया कि उनकी टीम विपक्षी दलों के झूठे प्रचार का प्रभावी ढंग से मुकाबला करेगी। मीडिया सेल टीम ने पिछले लगभग दस वर्षों के शासन के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हासिल की गई शांति, प्रगति और विकास को उजागर करने का भी निर्णय लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान