भाजपा ने वाजपेयी को याद किया, पूरे जम्मू-कश्मीर में उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
जम्मू, 25 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पूर्व प्रधान मंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 101वीं जयंती पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में बूथ स्तर पर याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र, समाज और भारतीय राजनीति में उनके अद्वितीय योगदान को याद किया।
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा के साथ महासचिव गोपाल महाजन जिला अध्यक्ष उपदेश अंडोत्रा, विधायक भारत भूषण, डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बब्लू, सचिव आरती जसरोटिया, मंडल अध्यक्ष राहुल देव शर्मा और शिव देव सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कठुआ में बूथ नंबर 10 पर दिग्गज नेता को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष राहुल देव शर्मा ने किया। इसी तरह जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने हीरानगर मंडल के बूथ नंबर 40 पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां पार्टी कार्यकर्ता उनके दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र के प्रति आजीवन समर्पण को याद करने के लिए एकत्र हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता