जम्मू-कश्मीर भाजपा ने डॉ. अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू-कश्मीर ने प्रदेश में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में देश के संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अपने संदेश में कहा कि बाबा साहेब ने अपने निरंतर प्रयासों से उत्पीड़ित वर्गों के खिलाफ भेदभाव को खत्म किया और साथी नागरिकों के बीच समानता स्थापित करने के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहेब के एक ऐसे समाज के निर्माण के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं, जहां दोस्ती, समानता और भाईचारा हो।
जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव और पूर्व मंत्री डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में पूर्व मंत्री सुखनंदन चौधरी, कार्यालय सचिव तिलक राज गुप्ता, पूर्व वीसी बलबीर राम रतन, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा, नानाजी देशमुख पुस्तकालय प्रभारी प्रो. कुलभूषण मोहत्रा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष रोशन चौधरी, संजय बख्शी, शुभम शर्मा व अन्य के साथ बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की। मन्याल ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर को उचित सम्मान नहीं दिया। जबकि भाजपा ने इस महान दलित नेता की सेवाओं को पहचाना और उचित सम्मान दिया। डॉ. मान्याल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर अपने समय के उच्च शिक्षित भारतीयों में से एक थे जिन्हें देश का पहला कानून मंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ। भारत के संविधान निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय रहा।
90 के दशक में वीपी सिंह सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली भाजपा के कहने पर ही डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का नेतृत्व करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर की याद में पंचतीर्थ शब्द गढ़ा। इन पंचतीर्थों में महू में जन्मस्थान, पढ़ाई के दौरान लंदन में रहने का स्थान, बौद्ध धर्म अपनाने का स्थान, निधन और दाह संस्कार का स्थान शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान