भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

 


जम्मू , 23 जून (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर, भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में जम्मू और कश्मीर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पार्टी महासचिव एडवोकेट विबोध गुप्ता और डॉ. देविंदर कुमार मन्याल के साथ जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में उनकी प्रतिमा और फिर चित्र पर महान विचारक को श्रद्धांजलि दी। पूर्व एमएलसी अशोक खजूरिया, भाजपा सचिव अयोध्या गुप्ता, कार्यालय सचिव तिलक राज गुप्ता, मीडिया सचिव डॉ. प्रदीप महोत्रा और पार्टी के अन्य नेताओं ने भी इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

रैना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी ने परमिट प्रणाली को समाप्त करने के लिए आंदोलन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, जिसके तहत राज्य से बाहर जाने या राज्य में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को परमिट प्राप्त करना पड़ता था, जो कि देश के किसी अन्य राज्य में मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी के बलिदान के कारण ही जम्मू-कश्मीर देश के बाकी हिस्सों के साथ पूरी तरह से एकीकृत हुआ है और इसे राष्ट्रीय हित में एक महान कदम माना जाता है।

महासचिव अशोक कौल ने रियासी में बाबा धनसर मंडल के मतदान केंद्र संख्या 56, 58 पर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ भाजपा सचिव अरविंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष रोहित दुबे, पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा व अन्य मौजूद थे। कौल ने महान विचारक को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाजपा की नींव डॉ. मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के दृष्टिकोण पर रखी गई है। उन्होंने कहा कि मुखर्जी जैसे व्यक्ति कभी अपने निजी सुखों के बारे में नहीं सोचते और अपने पूरे जीवन में एक स्थायी ब्रह्मांड के लिए काम करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान