भाजपा ने मुख्यालय में जन शिकायत शिविर लगा

 


जम्मू, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जरूरतमंदों और गरीब लोगों के घरों में आशा लेकर आई है। ज़मीन पर सुशासन स्पष्ट रूप से दिखाई देने के साथ, चारों ओर विश्वास, वृद्धि और विकास है। भाजपा ने अपने कार्यों से जनता के बीच विश्वास पैदा किया है। सत शर्मा ने कहा कि देश ने पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व में शांति, समृद्धि और विकास की दिशा में एक यात्रा शुरू की है, जिसकी सभी ने सराहना की है।

पूर्व मंत्री और जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सत शर्मा ने ये विचार तब व्यक्त किए, जब वह भाजपा एससी मोर्चा सह-प्रभारी और जेएमसी पार्षद जीत अंगराल और अंकुश गुप्ता प्रभारी आरएमजेएसए के साथ लोगों की शिकायतों में भाग ले रहे थे। अपने निर्धारित साप्ताहिक बैठक के दौरान पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में जम्मू और कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों से कई लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।

सांबा, तालाब तिल्लो, रेहाडी, बख्शी नगर, छन्नी हिम्मत, सतवारी, गंग्याल, डोडा, बाडी ब्राह्मणा और अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडलों ने शीघ्र निपटान के लिए पूर्व मंत्री सत शर्मा के साथ अपनी शिकायतों और मुद्दों को साझा करने के लिए भाजपा मुख्यालय से संपर्क किया था। उनकी मुख्य समस्याएं लिंक रोड की ब्लैक टॉपिंग, गलियों और नालियों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति, पीडीडी बिजली तार परिवर्तन, राजस्व संबंधी मुद्दे, चौक में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और ट्रांसफार्मर उन्नयन से संबंधित मुद्दे प्रमुख रूप से आने वाले व्यक्तियों द्वारा सामने रखे गए थे।

पूर्व मंत्री ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने उठाई गई शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और शेष वास्तविक मुद्दों को समयबद्ध तरीके से उचित निपटान का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान