भाजपा ने लगाया शिकायत निवारण शिविर
जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्र मोहन गुप्ता, पार्टी सचिव विकास चौधरी और स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी दिल बहादुर सिंह जम्वाल ने वीरवार को भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों द्वारा की गई शिकायतों को सुना। चंद्र मोहन गुप्ता ने शिकायतों को सुनने के दौरान कहा कि हर गुजरते दिन के साथ पार्टी मुख्यालय में अपनी शिकायतें लेकर पहुंचने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह इस बात का संकेत है कि लोगों में यह विश्वास पैदा हो गया है कि केवल भाजपा ही है जो वास्तव में जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी बीच गांधी नगर, विक्रम नगर सरवाल, भद्रवाह, नानक नगर, जानीपुर, फ्रेंड्स कॉलोनी, गंगा नगर और अन्य स्थानों से लोग अपनी शिकायतें लेकर इन नेताओं से मिलने त्रिकुटा नगर कार्यालय पहुंचे थे। मुख्य मुद्दे अतिरिक्त बिजली मीटर रीडिंग, पानी की पाइपलाइन बिछाने, गलियों/नालियों का निर्माण और मरम्मत, जल, स्ट्रीट लाइट की स्थापना और मरम्मत आदि से संबंधित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान