जम्मू बहु प्लाजा में बीजेपी ने स्वदेशी मेले का किया आयोजन
जम्मू, 20 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू बहू प्लाजा में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। यह घोषणा जम्मू-कश्मीर भाजपा की उपाध्यक्ष प्रिया सेठी और महासचिव गोपाल महाजन ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस और संबंधित पोस्टर के विमोचन के दौरान जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा प्रवक्ता बलबीर राम रतन प्रचार एवं साहित्य विभाग के संयोजक एस. वरिंदरजीत सिंह और पार्टी जर्नल एवं प्रकाशन विभाग के संयोजक रजनीश जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रिया सेठी ने कहा कि स्वदेशी मेले का आयोजन स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वदेशी उद्योगों से जुड़े कारीगरों शिल्पकारों और व्यापारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस पहल का उद्देश्य जमीनी स्तर पर स्वरोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय सामाजिक-आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।
सेठी ने जम्मू के लोगों से बड़ी संख्या में भाग लेने और स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को अपना समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि जनभागीदारी से ही सफलता मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता