भाजपा ने पार्टी मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित किया

 


जम्मू, 25 जुलाई (हि.स.)। वीरवार को भाजपा ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में जनता की शिकायतें सुनने के लिए जनता दरबार आयोजित किया। इस मौके पर गांधी नगर, त्रिकुटा नगर, विक्रम नगर सरवाल, वजीर लेन, मथवार, उधमपुर, मढ़, अम्फल्ला, भटिंडी, तालाब तिल्लो, सैनिक कॉलोनी और अन्य ने अपने मुद्दों को साझा करने के लिए पार्टी मुख्यालय का दौरा किया।

प्रमुख मुद्दे स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, राजस्व, जलापूर्ति में बाधा, गलियों और नालियों का निर्माण, सैनिक कॉलोनी में जलापूर्ति में बाधा, डिजिटल द्वार, नई एटीएम मशीन की स्थापना, गांधी नगर में स्थानांतरण के पास झाड़ियों को हटाना, त्रिकुटा नगर में ब्लैकटॉपिंग और सुरक्षा दीवार, पुलिस से संबंधित मुद्दा, कंक्रीट सड़क पैच मुद्दा आदि थे।

भाजपा प्रवक्ता रजनी सेठी, स्वच्छ भारत अभियान संयोजक दिल बहादुर जम्वाल, महिला मोर्चा सचिव प्रेरणा नंदा और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक पुनीत महाजन जनता दरबार में जनता की शिकायतों का समाधान कर रहे थे। सेठी ने कहा कि पार्टी आम जनता की रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वहीं दिल बहादुर जम्वाल ने जनता से सीधा संवाद करने तथा उनके दिन-प्रतिदिन के प्रशासनिक और विकास संबंधी मुद्दों का सर्वोत्तम संभव समाधान उपलब्ध कराने के लिए पार्टी के ईमानदार प्रयास पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह