सोपोर में भाजपा ओबीसी मोर्चा का रक्तदान शिविर, मानव सेवा का दिया संदेश
जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने और स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उप-जिला अस्पताल, सोपोर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया और मानव जीवन की रक्षा में अपना योगदान दिया।
रक्तदान कार्यक्रम में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य महामंत्री फ़ैयाज़ अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला महामंत्री बीजेपी ओबीसी मोर्चा बारामुल्ला तारिक अहमद गनी और जिला सचिव मो लतीफ द्वारा किया गया। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में यूनिट रक्त एकत्र किए गए, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे और क्षेत्र की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेंगे।
इस अवसर पर फ़ैयाज़ अहमद ने स्वयं रक्तदान कर अपने जीवन का 37वां यूनिट रक्तदान पूरा किया। उनके इस प्रेरणादायक कदम से कई अन्य लोगों ने भी आगे आकर निस्वार्थ भाव से रक्तदान किया। उनके योगदान को उपस्थित लोगों ने सराहना के साथ प्रेरणास्रोत बताया।
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राज्य अध्यक्ष ब्रह्म ज्योत सत्ती ने शिविर के सफल आयोजन पर बारामुल्ला जिला ओबीसी मोर्चा की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल संगठन की सामाजिक कल्याण और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे महान मानवीय सेवाओं में से एक है, क्योंकि यह सीधे तौर पर अनमोल मानव जीवन को बचाने में सहायक होता है।
ब्रह्म ज्योत सत्ती ने कहा कि बीजेपी ओबीसी मोर्चा हमेशा सामाजिक सरोकारों को लेकर सक्रिय रहा है और आपात परिस्थितियों में जरूरतमंदों की सहायता करता रहा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं से अपील की कि वे जम्मू-कश्मीर में इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करें और नियमित रूप से रक्तदान को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा